गोरखपुर दौरे पर CM योगी : ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण, गुरु पूर्णिमा उत्सव में भी होंगे शामिल !

सीएम योगी को चिकित्सा से जुड़े कार्यक्रमों में भी शिरकत करना है. बुधवार को उन्हें स्वास्थ्य विभाग को कई सौगाते भी देनी हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी 3 एम्बुलेंस हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां वो ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम के यहां कई कार्यक्रम तय है. मुख्यमंत्री योगी मंगलवार से अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है. मंगलवार को उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम किया. बुधवार को सीएम गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे. सीएम योगी जब भी गोरखपुर दौरे पर होते हैं वो लोगों से मुलाकात करते हैं.

इसी क्रम में बुधवार को सबसे पहले वो गोरखनाथ मंदिर में जन समस्याओं को सुनेंगे. गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी के बुधवार के कार्यक्रम की शुरुआत जनता दरबार से होगी. यहां वो फरियादियों की शिकायतें सुनेंगे और अफसरों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित भी करेंगे.

Koo App
समस्त प्रदेश वासियों को पावन गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई। सभ्यताओं का उदय, संस्कृतियों का उत्कर्ष व महान विभूतियों का निर्माण पूज्य गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में ही होता है। अपने तप, त्याग और ज्ञान के आलोक से मानव समाज का उद्धार कर रहे सभी देवतुल्य गुरुजनों को नमन। Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 13 July 2022

बुधवार को गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी गुरु पूर्णिम उत्सव में शामिल होने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में शिष्यों को आशीर्वाद भी देंगे. सीएम योगी को चिकित्सा से जुड़े कार्यक्रमों में भी शिरकत करना है. बुधवार को उन्हें स्वास्थ्य विभाग को कई सौगाते भी देनी हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी 3 एम्बुलेंस हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां वो ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण करेंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV