सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई !

शनिवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके बाद...

शनिवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ का अंधियारी बाग मानसरोवर मंदिर का भ्रमण करेंगे। और फिर राजघाट स्थित मुक्तेश्वर नाथ मंदिर भी जायेंगे। इसके बाद सीएम योगी पीतेश्वेतनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर गए सीएम योगी का आज दूसरा दिन जहाँ उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम प्रदेश की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई दी। ट्वीट में सीएम योगी में लिखा, ” महाशिवरात्रि की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।”

गौरतलब है कि आज शिवरात्रि के अवसर पर पूरे भारत में जगह जगह मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। मंदिरों में भारी संख्या में शिव जी के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ पंक्तिवार तरीके के शिव दर्शन के लिए उमड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button