PM मोदी के आगमन को लेकर CM योगी का काशी दौरा, बाबा विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजन !

पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रम और विकास परियोजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल, भारत समाचार, वाराणसी

वाराणसी. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है. पीएम मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे की तैयारियों को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंच सीएम पीएम के जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण के साथ तैयारियों को लेकर अधिकारियों और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वही सावन के पर्व पर सीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

दो दिवसीय दौरे पर सीएम, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर करेंगे समीक्षा

वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट से वाजिदपुर जाएंगे. वाजिदपुर में पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंच सीएम तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि पीएम 7 जुलाई को वाजिदपुर में जनसभा कर केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी वाराणसी में 12148.40 करोड़ रुपए की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ऐसे में तैयारियों का खुद सीएम योगी आदित्यनाथ देखेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन

पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रम और विकास परियोजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. वही अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम पार्टी कें पदाधिकारियो संग बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा -निर्देश देंगे. वही बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सावन के पावन पर्व पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन – पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन की तैयारियों को भी देख सकते है, ऐसे में मंदिर प्रशासन भी एलर्ट मोड़ पर है.

Related Articles

Back to top button