Desk: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर पहुंचे. जहां पर उन्होनें कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सीएम ने यहां पर जन प्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंनें यहां पर कहा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नें बिजली उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है. सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना काल में सरकार ने अच्छा काम किया है.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर क्षेत्र में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में तेज विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सीएम योगी नें आगे कहा कि जिले से 25 किमी की दूरी पर एयरपोर्ट बन रहा है.
बुलंदशहर को लेकर सीएम नें कहा कि पहले बुलंदशहर सुविधाओं से वंचित था. बुलंदशहर में तेजी से विकास हो रहा है. मेडिकल डिवाइस,टॉय पार्क बनने वाला है. मेरठ में पहला विश्वविद्यालय बन रहा है. पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पातीं थी आज सुरक्षित माहौल में बेटियां स्कूल जा पा रहीं हैं.सीएम नें कहा कि उत्तर प्रदेश को दुनिया में नंबर 1 बनाना है इसके लिए युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत होना होगा. इस सरकार में लाखों बच्चों को टेबलेट उपलब्ध कराया गया. अवैध नशे के कारोबारियों को लेकर सीएम नें कहा कि नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाई जाएगी. अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिसपर कोई भी आसानी से ऐसे तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सके.