आगरा में बोले सीएम योगी, पिछली सरकारों में व्यापारियों का होता था उत्पीड़न

सीएम योगी नगर निकाय चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने आगरा में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा आगरा अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात है.

आगरा- सीएम योगी नगर निकाय चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने आगरा में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत आगरा का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए की. सीएम ने कहा कि आगरा अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात है. शिवाजी महाराज ने विदेशी हुकूमत को चुनौती दी थी. सीएम ने कहा पिछली सरकार तुष्टीकरण की पोशक रही हैं, अब अयोध्या, काशी की तरह ब्रज क्षेत्र सज और संवर रहा है.

सीएम ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदल चुका है. भारत तेजी से विकास के पथ पर बढ़ रहा है. 9 वर्ष में जो चमत्कार हुआ वह 70 वर्ष में नहीं हो पाया. सीएम ने कहा सपा, बसपा शासनकाल में व्यापारियों का उत्पीड़न होता था. आज युवा टेबलेट के दम पर अपना टैलेंट दिखा रहा रहा है. 5 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की योजना का लाभ मिल रहा है.

सीएम ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा पहले यूपी में माफिया सीना तान कर चलता था. आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर माफी मांग रहा है. सीएम ने ग्लोबल समिट को लेकर कहा कि 35 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ. अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Related Articles

Back to top button