सहारनपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम योगी ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

सहारनपुर : प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सहारनपुर पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर की पुलिस लाइन पहुंचे और यहां से फिर वह राहत शिविर जेवी जैन डिग्री कॉलेज गए. इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और राहत कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा करने के लिए आए थे. और सभी को राहत सामग्री दी जा रही है जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत हो गई है करीब 118 गांव बाढ़ प्रभावित हैं और नगरीय क्षेत्र में करीब 28 मोहल्ले भी बाढ़ की चपेट में आए हैं जिसके लिए सरकार द्वारा राहत सामग्री का पैकेज जल्द से जल्द बांट दिया जाएगा.

सीएम योगी ने इसके साथ ही कहा की सभी के खाने पीने की व्यवस्था भी उचित ढंग से की जा रही है. जिनका भारी जानमाल का नुकसान हुआ है उनके लिए करीब चार लाख का पैकेज भी दिया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि करीब 128 गांव भी बाढ़ की चपेट में आए हैं. अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button