
आज धर्म नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे। बता दें, अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के निर्माण के पहले चरण में चबूतरे का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद अब मंदिर के दूसरे चरण की शुरूआत होने जा रही है। जिसके तहत गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा।
धर्म नगरी अयोध्या तराशे गए पिंक पत्थर पहुंचे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या भी मौजूद होंगे। सीएम योगी करीब 3 घंटे अयोध्या धाम में रहेंगे। सीएम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कर रहे है। सीएम रामलला के गर्भगृह के निर्माण का शुभारंभ करेंगे। 12.10 बजे रामलला सदन में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। 12.20 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ लौटेंगे।