
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मैनपुरी के करहल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने अखिलेश के साथ शिवपाल यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोला और जबरदस्त तंज कसे. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों की हालत फुटबॉल की तरह है.
सीएम योगी ने प्रसपा प्रमुख की ओर इशारा करते हुए कहा कि शिवपाल की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत भेजा था. कुर्सी तक नहीं मिली थी. कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था और फिर उनको वही चीज याद आ जाती है. कभी-कभी उनको याद आ जाता है.
सीएम योगी ने कहा कि जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए क्योंकि पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता. उन्होंने यहां तक हमला किया कि फुटबाल बने आदमी की प्रवृत्ति नाचने की होती है. उनकी कोई गति ही नहीं है. सीएम ने कहा कि व्यक्ति को फुटबाल बनने से बचना होगा. बहुत स्पष्टता के साथ सम्मान और स्वाभिमान के लिए कार्य करना होगा.