
(रिपोर्ट – सचिन त्यागी)
उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर बुलडोजर जमकर अपना कहर बरपा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुजफ्फरनगर जनपद में जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर करोड़ो रुपयों की लगभग तीन बीघा ग्राम समाज की जमीन को बुल्डोजर चलवाकर खाली कराया. दरअसल, मामला खतौली तहसील के गंगधाड़ी गांव का है.
यहां तीन करोड़ रुपयों की लगभग 3 बीघा ग्राम समाज की जमीन पर वर्षो से अवैध कब्जा था. इसमें कब्जाधारियों द्वारा बास बल्लियों का काम किया जा रहा था. जिसके चलते गुरूवार को जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर इस जमीन पर बुल्डोजर चलवाकर खाली कराया। आपको बता दें कि सूबे में योगी सरकार का दुसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद से लगातार अवैध कब्जों पर बाबा का बुल्डोजर जमकर अपना कहर बरपा रहा है.
इसके चलते मुजफ्फरनगर जनपद में भी जिला प्रशासन लगातार ऐसे अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलवाकर जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का काम कर रहा है. इस बारे में एसडीएम खतौली जीत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को गंगधाड़ी गांव में ग्राम समाज की लगभग 3 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है, जिसकी मार्केट में कीमत तकरीबन तीन करोड़ रूपये बताई जा रही है. इस जमीन पर कब्जा कर बास-बल्लियों का काम किया जा रहा था, जिसे बुल्डोजर की मदद से हटवा दिया गया है.