
लखनऊ; घोसी उपचुनाव को लेकर जारी राजनीतिक घमासान में सीएम योगी की भी एंट्री हो गई है. आज शनिवार को सीएम योगी घोसी पहुंचेगे और यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. सीएम जनसभा के माध्यम बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही सीएम यहां अपनी सरकार की 6 साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 2, 2023
➡️सीएम योगी आदित्यनाथ का घोसी दौरा आज
➡️आज घोसी में मुख्यमंत्री योगी करेंगे जनसभा
➡️चीनी मिल मैदान में सीएम योगी की जनसभा.#Lucknow @myogiadityanath @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/lldERpn827
गौरतलब है कि 5 सितंबर को घोसी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है. जिसको लेकर सपा के सुधाकर सिंह व बीजेपी के दारा सिंह चौहान मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने भी इस सीट को जीतने के लिए प्रचारकों की फौज उतारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इसके अलावा सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी लगातार घोसी का दौरा कर रहे हैं.
वहीं, प्रचार के अंतिम दौर में सीएम योगी भी आज शनिवार को जनसभा को संबोधित करेगें. इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चीनी मिल मैदान में होने वाली सीएम योगी की जनसभा में भारी भीड़ आने की संभावना है. इसको लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.