नेता जी जंयती पर सीएम योगी ने किया नमन, बोले- अंग्रेजों की गुलामी नहीं की स्वीकार, देश कभी नहीं भूल सकता योगदान

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म भारत के बंगाल प्रांत के और आज के उड़ीसा प्रांत के कटक में हुआ था बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के होने के नाते आगे की पढ़ाई के लिए, उच्च शिक्षा के लिए उन्हें विश्वविद्यालय में दाखिला लेना पड़ा था

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भारतीय जनता पार्टी पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री योगी ब्रिजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायको के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ सेनानी परिवारों से जुड़े हुए लोग शामिल रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में नेता जी के द्वारा किए गए योगदान के प्रति ज्ञापित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री ने दो हजार इक्कीस में तेईस जनवरी की तिथि को दिवस के रूप में आयोजित करने और इसके माध्यम से नेता जी की योगदान के प्रति पूरे देश वासियों के ज्ञापित करने का एक अवसर पूरे देशवासियों को प्रदान किया आज पूरा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापन पराक्रम दिवस के प्रति विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है।

योगी अदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म भारत के बंगाल प्रांत के और आज के उड़ीसा प्रांत के कटक में हुआ था बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के होने के नाते आगे की पढ़ाई के लिए, उच्च शिक्षा के लिए उन्हें विश्वविद्यालय में दाखिला लेना पड़ा था उस समय की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा ICS की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने के बाद भी उन्होंने वो सेवा ज्वाइन नहीं की। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया था कि जो लोग हमारे देश को गुलाम बनाए हुए हैं जिनके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है। हम उनकी अधिकता स्वीकार करके किसी भी बड़े पद को ठुकरा सकते हैं और उन्होंने आईसीएस के परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी उसे छोड़कर के देश की आजादी के आंदोलन के साथ वो जुड़े थे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान अनेक ऐसे अवसर आए थे जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जिसके माध्यम से वह भारत की राजनीति में स्थापित हो सकते थे लेकिन उससे तर उन्होंने सदैव क्रांति का मार्ग चुना देश के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग अनुसरण करते हुए नेशन फर्स्ट के इस भाव को सदैव विकार कर सके इस बात के पक्षधर थे ना केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर अनेक देशों में रहकर के जर्मनी है, जापान है, सिंगापुर है इन सभी दुनिया के तमाम देशों में रहकर के वहां के भारतवंशियों के साथ मिलकर के भारत की आजादी का अलख जगाते रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजाद हिंदू फौज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भारत की आजादी के लिए जिन मार्गों का उन्होंने उस काल खंड में नुकसान किया था उसका एक उदाहरण है नेता सुभाष चंद्र बोस ने उस समय जो स्लोगन दिए थे चाहे वह दिल्ली चलो का नारा हो चाहे वह जय हिंद का नारा हो, जो आज भी हम सब के अंदर एक नया रोमांच पैदा करता है और चाहे इस देश के युवाओं के मन में इस भाव को पैदा करने के लिए कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने दिया था जो भारत के प्रत्येक जवान पर वो नारा अक्सर सुनने को मिलता है कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ये अपने आप में ही हर भारतवासी को रोमांचित कर देता है।

योगी अदित्यनाथ ने कहा कि यह अवसर हमारे लिए अत्यंत महान अवसर है जब देश आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के भव्य आयोजन के बाद हर घर तिरंगा के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने के बाद अब के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। स्वाभाविक रूप से इस देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्यक्रम चल रहे हैं उन सभी कार्यक्रमों को हर भारतवासी अगर अपने कर्तव्यों का पालन करना प्रारंभ करेगा स्वाभाविक रूप से नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे भारत माता के अमूल सपूतों और आजादी के महानायकों के वे सब साकार होंगे जिन्होंने देश भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत एक स्वतंत्र भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का देखा था। उन्होने कहा कि आज हम सब आजादी के इस महानायक को उनकी पावन जयंती के रूप में स्मरण कर रहे हैं मैं इस अवसर पर देश की आजादी के लिए एक सुरक्षित और स्वावलंबी भारत बनाने का उनका जो सपना था उस सपने के लिए भारत सकारात्मक दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है हमें पूरा विश्वास है कि हर भारतवासी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने को साकार करने के लिए अपने स्तर पर योगदान देगा।

Related Articles

Back to top button