ASP अनुकृति शर्मा की सराहनीय पहल, गरीब बच्ची का स्कूल में कराया एडमिशन, जमकर हो रही तारीफ

आमतौर पर खाकी को अपराध और अपराध से जुड़े मामलों में एक्टिव देखा जाता है, लेकिन बुलन्दशहर में तैनात एक महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा न सिर्फ अपराध, बल्कि शिक्षा को लेकर खासी संजीदा दिख रही है. महिला आईपीएस की सजगता और लगन की वजह से इल्म से महरूम एक गरीब बच्ची को शिक्षा की पाठशाला मिल गई.

बुलंदशहर : आमतौर पर खाकी को अपराध और अपराध से जुड़े मामलों में एक्टिव देखा जाता है, लेकिन बुलन्दशहर में तैनात एक महिला आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा न सिर्फ अपराध, बल्कि शिक्षा को लेकर खासी संजीदा दिख रही है. महिला आईपीएस की सजगता और लगन की वजह से इल्म से महरूम एक गरीब बच्ची को शिक्षा की पाठशाला मिल गई. बाकायदा आज आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा गरीब बच्ची का एडमिशन कराने के लिए स्कूल पहुंच गई और एडमिशन करा दिया.

दरअसल महिला आईपीएस अनुकृति शर्मा ने पिछले दिनों बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गाव दरियापुर में महिला शशक्तिकरण मिशन के तहत महिला और बच्चियों की चौपाल लगाई थी. चौपाल में सूफिया नाम की एक बच्ची ने स्कूल में एडमिशन कराने की प्रार्थना आईपीएस अनुकृति शर्मा से की। स्कूल में सूफिया का एडमिशन नहीं होने की वजह आधार कार्ड का न होना बताया गया था.

आईपीएस अफसर अनुकृति सूफिया को दरियापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लेकर पहुंच गई और सूफिया का एडमिशन कक्षा 06 में करा दिया. आईपीएस के इस प्रयास की चारों तरफ सराहना हो रही है, वहीं सूफिया का कहना है कि उसने स्कूल में एडमिशन कराने के लिए एएसपी मेडम से रिक्वेस्ट की थी, आज एएसपी मेडम ने उसका एडमिशन स्कूल में करा दिया है. स्कूल की प्रधानाचार्य बीना के मुताबिक एएसपी मैडम ने सफिया का एडमिशन आज स्कूल में करवा दिया है. सफिया को किताब और यूनिफार्म भी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button