खनन के विरोध में ग्राम प्रधानों की फिरयाद, उजड़ चुके गांवों को बचाने कि अपील

बागेश्वर के दुग नाकुरी तहसील के अन्तर्गत आने वाली न्याय पंचायत दियाली के 08 ग्राम प्रधानों ने रीमा क्षेत्र में मनमाने तरीके से हो रहे खडिया खनन का ग्राम प्रधान अध्यक्ष कपकोट केदार सिह महर के नेतृत्व में सामुहिक रूप से विरोध किया है।

बागेश्वर के दुग नाकुरी तहसील के अन्तर्गत आने वाली न्याय पंचायत दियाली के 08 ग्राम प्रधानों ने रीमा क्षेत्र में मनमाने तरीके से हो रहे खडिया खनन का ग्राम प्रधान अध्यक्ष कपकोट केदार सिह महर के नेतृत्व में सामुहिक रूप से विरोध किया है। जिलाधिकारी कार्यालय में फरियाद लगाने पहुंचे खडिया खनन से पीड़ित दुग नाकुरी तहसील के ग्राम प्रधानो का कहना है, कि अवैध खडिया खनन के कारण रीमा क्षेत्र में रिहायशी मकानो को खतरा उत्पन्न हो गया है।

उन्होने कहा कि नदि, नालो, गौचर, पनघट कि सार्वजनिक भूमि को भी खनन व्यापारियों ने नष्ट कर दिया है, ग्रामीण क्षेत्रों में खडिया खनन का विरोध करने पर खनन व्यापारी मुकदमा दर्ज करने कि धमकी दे रहे है, ग्राम प्रधानों ने सयुक्त रूप से अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुये, खनन न्याय फाउंडेशन कि धनराशि कि बंदर बांट को बंद करने व खडिया खनन से उजड़ चुके गांवों बचाने के लिये खनिज न्यास कि धनराशि को ग्राम प्रधानों के माध्यम से खर्च करने कि अपील कि है।

साथ ही उन्होने रीमा क्षेत्र में अवैज्ञानिक तरीके से हो रहे खडिया खनन को रोकने व रिहायशी मकानों कि सुरक्षा कराये जाने कि मांग कि है, इधर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिह ईमयाल ने ग्राम प्रधानों को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button