
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल ए एंटनी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अनिल ए एंटनी की ज्वॉइनिंग कराई. इस दौरान भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद रहे. इससे पहले अनील एंटनी ने 25 जनवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीबीसी की डाक्यूमेंट्री पर कटाक्ष करने के लिए लिए कांग्रेस ने अनील एंटनी की कड़ी आलोचना की थी. जिसके ठीक अगले दिन उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया. गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अनिल ने कहा, ‘इन दिनों कांग्रेस कार्यकर्ता एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के पास एक बहुध्रुवीय दुनिया में भारत को एक बहुत ही प्रमुख स्थान पर रखने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है. एक युवा भारतीय के रूप में, यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं पीएम मोदी के विजन में योगदान दूं.”
इस दौरान अनिल की तारीफ करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ‘अनिल ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को देश की संप्रभुता पर हमला करार दिया. वह भारत के लिए और राष्ट्रीय गौरव के लिए खड़े हुए. देश के लिए खड़े होने के उनके साहस और दृढ़ विश्वास के लिए मैं उनकी सराहना करता हूं.”
अपने इस्तीफे के दौरान, एक ट्विटर पोस्ट में, अनिल ने लिखा, “मैंने @incindia @INCKerala में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है. अभीव्यक्ति की आजादी के हिमायती लोगों द्वारा ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णु कॉल को मैंने मना कर दिया. किसी की नफरत/अपशब्दों की @फेसबुक वॉल प्यार को बढ़ावा देने के रास्ते का समर्थन भी हो सकता है! पाखंड तेरा नाम है! जिंदगी चलती रहती है.”
अपने इस्तीफे में अनील एंटनी ने लिखा, “कल के घटनाक्रम के बाद, मैं विश्वास करता हूं कि मेरे लिए KPCC डिजिटल मीडिया संचालक और AICC सोशल मीडिया और डिजिटल संचार प्रकोष्ठ के समन्वयक समेत कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देना उचित रहेगा.”