चारधाम यात्रा के दौरान 44 श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारधाम यात्रा के दौरान 44 श्रद्धालुओं की मौत पर सवाल उठाते हुए धामी सरकार पर जमकर हमला बोला, यशपाल आर्य ने कहा की जिस तरह से यात्रियों की जान जा रही है उसको देखकर लगता है कि प्रदेश सरकार की चार धाम यात्रा को लेकर कोई तैयारी नहीं थी,

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारधाम यात्रा के दौरान 44 श्रद्धालुओं की मौत पर सवाल उठाते हुए धामी सरकार पर जमकर हमला बोला, यशपाल आर्य ने कहा की जिस तरह से यात्रियों की जान जा रही है उसको देखकर लगता है कि प्रदेश सरकार की चार धाम यात्रा को लेकर कोई तैयारी नहीं थी,

 चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही हमने कहा था कि सरकार की व्यवस्था चार धाम को लेकर सही नहीं है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओं की जान जा रही है लेकिन सरकार का पूरा ध्यान चंपावत उपचुनाव में है, यात्रा को लेकर सरकार ने कोई रोडमैप तैयार नहीं किया जिस तरह से श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है उससे सरकार ही नहीं उत्तराखंड की साख पर भी बट्टा लगा है

वहीं उन्होंने चारधाम यात्रा के प्रभारी मंत्रीयों पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार ने जो भी प्रभारी मंत्री वहां बनाए हैं वह सड़क मार्ग से गए ही नही तो उन्हें कैसे पता चलेगा कि श्रद्धालुओं को कितनी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है, 10 किमी यात्रा करने में कई घंटो का जाम लगने से यात्री परेशान है, जिसका पीएमओ ने भी संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी है बावज्प्पड़ इसके भी सरकार के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है।

Related Articles

Back to top button