स्याही कांड पर कांग्रेस ने ली चुटकी, दारा सिंह चौहान को स्याही नही जूते की माला पहनाए जनता – अजय राय

उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेके जाने का माला सियासत को....

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेके जाने का माला सियासत को गरमा दिया है। जहां एक तरफ बीजेपी इसे सपा की साजिश बता रही है, तो वही सपा इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट करार दिया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच स्याही फेंकने वाले युवक ने चौकाने वाला खुलासा किया है। स्थानीय बीजेपी नेता पर आरोपी ने स्याही फेंकने के लिए कहे जाने की बात कहते हुए पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। आरोपी के द्वारा मीडिया को दिए गए बयान के बाद एक बार फिर स्याही कांड पर सवाल खड़े होने लगे है। बीजेपी -सपा के आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने स्याही कांड पर चुटकी ली है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने स्याही की जगह जनता से दारा सिंह चौहान को जूते की माला पहनने की अपील की है।

पहले से पता था बीजेपी का है हांथ, बीजेपी के लोग चुनाव में सहानभूति के लिए करते है ऐसा काम

घोसी उपचुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेके जाने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ठहाका लगाते हुए कहा कि यह लोगो ने पहले से ही बताया कि बीजेपी के नेताओं ने ही यह करवाया होगा। देश और प्रदेश में जितनी भी ऐसी घटनाएं हुई है, उसमे बीजेपी के लोग शामिल है। भाजपा के लोग जनता की सहानुभूति लेने, चुनाव जीतने और कैसे जनता का खोया विश्वास लेने के लिए करते है।

बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर तंज करते हुए अजय राय ने कहा कि यह आए दिन दल बदलते रहते है, घोसी की जनता से यही कहना है, कि ऐसे लोगो को “जूते की माला” वहां से भेजना चाहिए। ऐसे लोगो को कभी भी अपना जनप्रतिनिधि नही चुनना चाहिए। भाजपा के लोगो ने डरा सिंह चौहान के लिए स्याही भेजा, लेकिन मैं जानता से निवेदन करना चाहूंगा कि घोसी की जनता ऐसे लोगो को दरकिनार कर वहां से जूते की माला पहनाकर हटाए।

Related Articles

Back to top button
Live TV