महाकुंभ को लेकर पहले दिन से हो रही साजिश, सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा आरोप

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने आज विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए सीएम ने कहा कि ये महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं।

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने आज विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए सीएम ने कहा कि ये महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं। इनका ये बयान निंदनीय और शर्मनाक है। कांग्रेस अध्यक्ष का ये कहना की प्रयागराज में हजारों लोग मर गए ये गुमराह करने वाला बयान। एक वरिष्ठ नेता ऐसा कहना शर्मनाक। ये घटना दुखद थी हर व्यक्ति इससे दुखी था। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ये दोनों दल चाहते थे कि जल्द से जल्द हादसा हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा हमारी पहली प्राथमिकता इसे जीरो हादसे तक लेकर जाने की थी, लेकिन दुर्भाग्यपुर्ण तरीके से ये घटना घटी।

सीएम ने बताया घायलों ने क्या कहा

मुख्यमंत्री ने बताया जब उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से बात की तो उन्होंने बताया कि तो उन्होंने कहा की व्यवस्था में कोई कमी नहीं लेकिन उस वक्त की स्थितियां ही ऐसी बनीं की वे उसका शिकार हो गए।

Related Articles

Back to top button