देश भर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर आने का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। वही, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए केस सामने आएं है। कोरोना से 24 घंटे में 124 मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक देश में कुल 4,82,017 मौतें हुई।
भारत मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। और हर दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश के कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में है। अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी की महाराष्ट्र के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
अब दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ” मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण है और मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट कर ले और अपनाकोरोना टेस्ट करवाएं।”