दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले सामने आये है।
इस दौरान 1,88,157 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि इसी दौरान 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 18,31,000 हो गई है। आपको बता दे कि देश में आज कल से 44,952 ज़्यादा मामले आए है । वही देश में कोरोना से अब तक कुल 4,87,202 मौत हुई है।
वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में (39,207) कोरोना केस मिले है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में (11,684) उत्तर प्रदेश में (14,803), कर्नाटक में (41,457), तमिलनाडु में (23,888), असम में (8,072), आंध्र प्रदेश में (6,996), जम्मू कश्मीर में (4,651) और त्रिपुरा में भी (1,385) नए कोरोना केस मिले है।