देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 7976 नए मामले…

देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 7976 नए मामले सामने आए है। कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 7,974 नए कोरोना केस आए और 343 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4006 मामले और 125 मौतें शामिल हैं। देश में 24 घंटे में 7,948 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 317 एक्टिव केस कम हो गए।

देश में कोरोना महामारी से अब तक तीन करोड़ 48 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमे करीब 5 लाख लोगो की मौत हो गई है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम है। कुल 87 हजार 245 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV