कोरोना संक्रमण में कमी जारी, एक लाख से नीचे आई कुल मरीजों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण की दर में बराबर उतार चढ़ाव  के बीच लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्यी एक लाख से नीचे आ गई है। कोरोना महामारी के 2 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के हजारों मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 11,539  नए केस सामने आये हैं। वहीं 12,783  मरीज डिस्चार्ज हुए हैं तो 9 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछल 24 घंटे में कोरोना के 11,539  नए केस आये और 12,783  मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 99,879 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 26,58,755 डोज़ लगी हैं।

देश में कोरोना से अब तक कुल 4,37,12,218  मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 5,27,298 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.59% , एक्टिव केस 0.23 % है। देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 209.67 करोड़ डोज़ लगी है। 93.94 करोड़ लोगों को दूसरी डोज और 13.52 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV