
देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। और यह बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी।
इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रजेंटेशन देंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना की समीक्षा को लेकर होने वाली बैठक अहम है क्योकि इस समय देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान लोगों से आग्रह किया था कि वह देश में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सतर्क रहें है। और मास्क का उपयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ धोने और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए कहा था।