Corona Update: देश में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, जानें क्या है कुल एक्टिव केसों की संख्या ?

देश में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा जारी खबर के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 136478 और कुल 53 मरीजों की मौत हुई। वहीं मंगलवार को जारी हुए आंकड़ो में 13,734 नए केस दर्ज किए गए है। देश में अब तक कोरोना से 4,34,24,029 मरीज ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। स्वाथ्य मंत्रालय द्वारा जारी खबर के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 136478 और कुल 53 मरीजों की मौत हुई। वहीं मंगलवार को जारी हुए आंकड़ो में 13,734 नए केस दर्ज किए गए है। देश में अब तक कोरोना से 4,34,24,029 मरीज ठीक हुए हैं।

किन राज्यों में है सबसे ज्यादा कोरोना मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजो के आंकड़े वाले राज्यो की बात करें तो महाराष्ट इस लिस्ट में सबसे टॅाप पर है महाराष्ट में पिछले 24 घंटे में कुल मामले 80.5 लाख है इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक का नाम है कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कुल 40.1 मामले आए वहीं राजधानी दिल्ली में 19.6 के दर्ज हुए और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 183 हो गई।

जानिये क्या है कोरोना का इलाज

-खुद की देखभाल

-अपने आपको एक हवादार कमरे में सबसे अलग रखें।

-तीन परतों वाले मेडिकल मास्क का उपयोग करें, 8 घंटे में इसे बदल दें या इससे पहले अगर ये गीले या गंदे हो जाएं। अगर देखभाल करने वाला कमरे में आता है, तो उसे और मरीज़ दोनों को एन 95 मास्क इस्तेमाल करना चाहिए।

-मास्क को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट से कीटाणुरहित करने के बाद ही फेंकना चाहिए।

-आराम करें और पर्याप्त हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए ढेर सारे तरल पदार्थ पिएं।

-हर समय सांस लेने से जुड़े शिष्टाचारों का पालन करें।

-कम से कम 40 सेकंड के लिए साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं या अल्कोहल वाले सैनिटाइज़र से हाथ साफ़ करें।

-रोज़ शरीर के तापमान पर नज़र रखें।

-पल्स ऑक्सीमीटर से रोज़ ऑक्सीजन सैचुरेशन पर नज़र रखें।

-लक्षणों में कोई भी बढ़ोतरी नज़र आने पर, इलाज करने वाले चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button
Live TV