दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर छाया हुआ है। वही, भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलो में कमी आई है। लेकिन कोरोना से मौतो के मामले लगातार बढ़ रहे है। देश में सोमवार को 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।
वही, बीते 24 घंटे में कोरोना के 167059 नए केस सामने आए है। बता दें, इससे पहले सोमवार को 2.5 लाख से ज्यादा केस सामने आए। इससे पहले रविवार को 2,34,285 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शनिवार को कोरोना के 235534 केस दर्ज किए गए थे। भारत में सोमवार की तुलना में कोरोना के 20.4% केस कम हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 केस सामने आ चुके हैं।
बता दें, देश में 24 घंटे में कोरोना से 1192 मौतें हुई है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 41469499, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 17,43,059 हुए। देश में कोरोना से अबतक 4,96,242 मौत हुई है। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 11.69% हुआ। भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 2,54,076 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस 88,209 कम हुए हैं। देश में अब तक 1,66,68,48,204 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।