Corona Update: यूपी में टीम-9 की बैठक, मरीजों को दी जाएगी निःशुल्क मेडिकल किट…

देश में लगातार कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर यूपी में टीम-9 की बैठक हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना रोकथाम के लिए नए दिशा निर्देश दिए है।

कोरोना रोकथाम के लिए प्रदेश में आज से महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत हो रही है। बता दें, यह प्रदेशव्यापी अभियान 29 जनवरी तक चलेगा। आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर पहुंचेंगी। सीएम ने कहा, संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट दी जाएगी। आवश्यकतनुसार लोगों के टेस्ट किए जाएं। वंचित लोगों को तत्काल टीकाकवर दिया जाए।

सीएम बोले, नवजात बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाए। अभियान की शासन स्तर से दैनिक मॉनिटरिंग की जाए। हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट,टीकाकरण की नीति सफल है। प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए। कोरोना के प्रति सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है।

निगरानी समितियां लगातार एक्टिव रहें। ठंड से बचाव के लिए सभी इंतजाम भी हों। क्रय केंद्र पर हर पात्र किसान से धान खरीद की जाए।
किसानों के भुगतान में कतई विलंब न हो।

Related Articles

Back to top button
Live TV