Corona Update : सरकार ने तैयार की बूस्टर डोज लगाने की रणनीति, जानिये, किनको मिलेगी बूस्टर खुराक?

सरकार द्वारा कोरोना की बूस्टर खुराक लगाने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। सरकार और स्वास्थय मंत्रालय कोरोना की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार अब कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर बेहद एक्टिव हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को कोरोना की प्रीकॉशन डोज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई। बूस्टर डोज लगाने को लेकर सरकार ने बड़ी रणनीति तैयार की है। जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज लगाने के पहले चरण में फ्रंटलाइनर्स को खुराक दी जाएगी।

इनके अलावा सरकार ने 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों को भी कोरोना टीके की बूस्टर डोज दी जाएगी। सरकार द्वारा कोरोना की बूस्टर खुराक लगाने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाएगी। सरकार और स्वास्थय मंत्रालय कोरोना की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है।

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय पहले 60+ आयु की आबादी के साथ उन लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज देने के लिए तैयार है जो अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से जुड़े रहते हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,660 नए केस मिले और 4100 मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,20,855 हो चूका है।

Related Articles

Back to top button