देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का कहर भढ़ता दिख रहा है। अभी भी बड़ी संख्या में देश में मौतो के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 446 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 58 हजार 186 हो गई है।
आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 14 हजार 667 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 59 हजार 272 है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन कोरोना वैक्सीन की 68 लाख 4 हजार 806 डोज दी गईं जिसके बाद देश में अबतक 106 करोड़ 14 लाख 40 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 35 हजार 142 सैंपल टेस्ट किए गए।