
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े की बात करे तो 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए केस सामने आए है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अबतक कुल 522193 मौत हुई है।
वहीं पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75% प्रतिशत है। इस बीच, कोविड से 1755 लोगों के ठीक होने की भी सूचना मिली, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42519479 हो गई।

वहीं देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,873 है। साथ ही कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.59%, एक्टिव केस 0.04%, है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।