CoronaUpdate: देश में बढ़ रहा कोविड का कहर, बीते 24 घंटों में 443 मरीजों की मौत..

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,423 नए मामले दर्ज किये गए है। जबकि 443 लोगों की मौत हो गई। नए आंकड़ों के साथ ही अब तक इस संक्रमण से कुल 4,58,880 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1.53 लाख रह गए हैं।

देश के लिए यह राहत की बात है कि कोरोना केस के सक्रिय मामलों (Active Cases of Corona) में लगातार कमी होती जा रही है। वहीं मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा के अनुसार केरल में बीते दिन 5,297 नए मामले सामने आए जिसमें 78 लोगों की मौतें हो गई। वहीं केरल के अलावा बंगाल और असम में भी संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे हैं। दोनों ही राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि ये बढ़त ऐसे समय में हुई है जब त्योहार के कारण राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी है।

Related Articles

Back to top button