यूपी विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच 27 जिलों के मुख्यालयों पर काउंटिंग जारी…

विधान परिषद चुनाव कुल 36 सीटों पर हुए जिनमें 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। शेष 27 सीटों पर किस दल का पलड़ा भारी है यह कुछ समय में पता चल जाएगा क्योंकि फिलहाल, मतगणना शुरू हो चुकी है।

बीते 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव हुए थे। अब बारी है नतीजों की। विधान परिषद की 27 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान समाप्त हुए जिसमें सपा भाजपा समेत कई राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। एमएलसी चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे लिहाजा 27 जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर में मतों की गिनती जारी है।

विधान परिषद चुनाव कुल 36 सीटों पर हुए जिनमें 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। शेष 27 सीटों पर किस दल का पलड़ा भारी है यह कुछ समय में पता चल जाएगा क्योंकि फिलहाल, मतगणना शुरू हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि विधान परिषदीय चुनावों में भाजपा क्लीन स्वीप कर सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रचंड जनादेश प्राप्त किया था।

विधानसभा चुनाव के नतीजों का ही मिला-जुला स्वरुप एमएलसी चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि एमएलसी चुनाव का यही ट्रेंड रहा है कि सरकार जिसकी होती है विधान परिषद में उसका प्रदर्शन बेहतरीन होता है। एमएलसी चुनाव में कुल 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी पहले ही सर्वसम्मति से 36 परिषद सीटों में से नौ पर जीत हासिल कर चुकी है।

बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा-एटा-मैनपुरी जैसे आठ स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से नौ एमएलसी निर्विरोध चुने गए हैं। जिसमें मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से दो एमएलसी, जबकि बाकी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Related Articles

Back to top button