भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा। वहीं कानपुर के होने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर ग्रीनपार्क स्टेडियम और लैंडमार्क होटल की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के हवाले कर दी गई है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन भी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। वहीं स्टेडियम के मेन गेटो पर कैमरे लगा दिये गये है। और हर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई उपाध्यक राजीव शुक्ला भी स्टेडियम का तैयारियों का जायजा लेने कानपुर आ सकते है।
आपको बता दे कि कानपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस टेस्ट मैच में विराट की जगह रहाणे टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। जबकि विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे। वही इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसबर को मुंबई में खेला जाएंगा