यूपी के गोशालाओं में भूख प्यास और ठंड की वजह से मर रहे गौवंश, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

सूबे के मुखिया एक तरफ जहां गायों की रक्षा के लिए तरह-तरह कदम उठा रहे है तो वहीं उनके अधिकारी उनकी इस मुहीम पर पलीता लगा रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश एटा जिले का है जहां पर भूख प्यास और ठंड की वजह से अस्थाई गौशाला में रोज कई गायों की मौत हो रही है। गोशालाओं में पल रहे पशुओं को खाने के लिए न हरा चारा है और न हीं भूसा। पशुओं का ठीक से इलाज भी नहीं किया जा रहा है। हालात यह है कि गोशालाओं में रोज एक-दो गायों की मौत हो रही है।

गोशालाएं प्रदेश की सरकारी प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं। मगर यहां जिले भर की गोशालाओं का बुरा हाल है। जलेसर क्षेत्र के जैनपुरा अस्थाई गौशाला प्रशासन की लापरवाही के चलते गायों को न तो सही से चारा मिल पा रहा है और न ही ठण्ड को रोकने का कोई इंतजाम है। भूख प्यास और ठंड की कारण हर रोज गायों की मौत हो रही है।

बता दें कि शासन के आदेश पर गायों की देखभाल के लिए ग्राम पंचायत द्वारा अस्थाई गौशाला बनवाया जाता है। इन गौशालाओं में छुट्टा गोवंशों को रखा जाता। इन अस्थाई गौशालाओं पर जो भी पैसा खर्च होता है वह मनरेगा के तहत होता है। ऐसे में खुलेआम खेतों में घूम रहे गोवंशों से लोगों को राहत मिलने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button