सपा विधायक जाहिद बेग के आवास में युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक मृतक युवती 6-7 साल से विधायक के घर कामकाज करती थी। परिजनों का कहना है कि बीती रात वह खाना खाकर सो गई थी।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां समाजवादी पार्टी के भदोही से विधायक जाहिद बेग के आवास में सोमवार को एक युवती का पंखे से लटकता शव बरामद हुआ है। जिसके बाद डीआईजी मिर्जापुर आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह समेत पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने पुलिस को नहीं दी तहरीर

दरअसल, 17 वर्षीय मृतक युवती नाजिया विधायक के आवास पर कई सालों से काम करती थी। युवती भदोही जिले के कांशीराम आवास कॉलोनी के मामदेवपुर की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था। फिलहाल पुलिस को इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग समेत विभिन्न पहुलओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश में जुट गई है।

गंभीरता से जांच कर रही पुलिस

एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक मृतक युवती 6-7 साल से विधायक के घर कामकाज करती थी। वहीं परिजनों का कहना है कि बीती रात वह खाना खाकर सो गई थी। जिसके बाद शायद रात में ही उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं मोबाइल के सीडीआर निकलवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button