Desk: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहे. रक्षा मंत्री नें यहां पर 158 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 185 करोड़ रुपए से अधिक की 158 परियोजनाएं जनता को समर्पित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री नें कहा कि आज बहुत सारी योजनाओं का लोकार्पण हुआ. कई योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है. नगर विकास-पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लगने से कार्य किया है. पहले लखनऊ की सड़कें बहुत खराब थीं. तब मैनें शहीद पथ बनाया था.
आज लखनऊ में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। विकास की जो धारा उ.प्र. में इस समय बह रही है, उसमें ‘डबल इंजन सरकार’ की भी बड़ी भूमिका है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2022
वह दिन दूर नहीं है जब उत्तर प्रदेश अपने 'New Generation Infrastructure' के लिए पूरे भारत में सबसे अग्रणी राज्य बन जाएगा। pic.twitter.com/mCdtxE7qcc
केंद्रीय मंत्री नें कहा कि आज जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इस समय 6 फ्लाई ओवर निर्माण हो चुके हैं. लखनऊ में रिंग रोड तैयार हो रहा है. इंफ्राचर के मामले लखनऊ सबसे आगे होगा. रेलवे और एयरपोर्ट को लेकर भी लगातार काम चल रहा है. देश में चल रहे 5जी सेवाओं की टेस्टिंग पर रक्षा मंत्री नें कहा कि 4जी-5जी की बात पर कांग्रेस के घोटाले याद आते हैं. लेकिन आज कोई घोटाला करने की नहीं सोच सकता.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री नें कहा कि आज आर्थिक तौर पर भारत मजबूत हुआ है. आज जब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है. आनें वाले समय में अर्थव्यवस्था में भारत टॉप थ्री में होगा. दुनिया की बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है. आज भारत आत्मनिर्भर बनना चाहता है. अब भारत कमजोर देश नहीं ताकतवर बन चुका है. यह नेतृत्व की कुशलता का ही परिणाम है. बड़ी महामारी के बाद भी देश को संकट से उबरा. उन्होंने कहा कि आज हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं.