Defence Ministry ने 8,357 करोड़ रुपये के सैन्य साजोसामान की खरीद को दी मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंगलवार को भारतीय सेना के लिए समर्पित निगरानी उपग्रह जीसैट 7बी के प्रस्ताव सहित 8,357 करोड़ रुपये की राशि के सशस्त्र बलों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। उपग्रह भारतीय सेना को सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत के विरोधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद करेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंगलवार को भारतीय सेना के लिए समर्पित निगरानी उपग्रह जीसैट 7बी के प्रस्ताव सहित 8,357 करोड़ रुपये की राशि के सशस्त्र बलों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।  उपग्रह भारतीय सेना को सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत के विरोधियों की गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद करेगा।

निगरानी के उद्देश्य से भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के पास पहले से ही अपने स्वयं के उपग्रह हैं।  रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावों में नाइट साइट (इमेज इंटेंसिफायर), लाइट व्हीकल जीएस 4X4, एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (लाइट) और जीसैट 7बी सैटेलाइट की खरीद शामिल है।

 वहीं बताया जा रहा है कि  “इन उपकरणों और प्रणालियों की मदद से दुश्मन के विमानों का पता लगाने में भारतीय सेना को मदद मिलेंगी। क्योकिं ये उपकरण और प्रणालिय बेहतर विज़िबिलिटी  और बेहतर संचार सशस्त्र बलों को प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button