देहरादून: पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के 12वें सीएम, जानें कौन-कौन हुआ मंत्रिमंडल में शामिल…

पुष्कर धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए है। पुष्कर सिंह ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। धामी सहित आठ मंत्रियो ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बता दें, सतपाल महाराज ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रेम चंद्र अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली।

धन सिंह रावत ने मंत्री पद की शपथ ली। सुबोध उनियाल ने मंत्री पद की शपथ ली। रेखा आर्या ने मंत्री पद की शपथ ली। चंदन रामदास ने मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली।

उत्तराखंड में भाजपा ने दोबारा सरकार बना ली है। पुष्कर सिंह धामी सीएम पद की शपथ ली। उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी की भव्य जीत के बाद अब शपथ समारोह का भव्य तैयारिया। इस शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल। इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें, पुष्कर धामी, जो राज्य में चुनाव के समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे, ने अपनी खटीमा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन कापरी से हार गये थे। लेकिन फिर भी कई विधायकों ने धामी को फिर से मुख्यमंत्री चुने जाने का समर्थन किया है, और पेशकश भी की है।

Related Articles

Back to top button