
दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली मुफ्त ट्रेन आज 3 दिसंबर को 1,000 बुजुर्ग नागरिकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी से अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है, जिसके तहत ट्रेन बुजुर्गों को लेकर रामलला के दर्शन के लिए दिल्ली से रवाना हई है।
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्ग 13 स्थलों में से किसी भी तीर्थ पर जा सकते हैं, इस दौरान उनका खाना और रहना सब मुफ्त होगा। बता दे कि कोरोना के कारण यह योजना काफी दिनों से बंद चल रही थी, लेकिन आज से इसे एक बार फिर शुरू किया जा रहा है।
आपको बता दे कि दिल्ली सरकार ऐसे बुजुर्ग नागरिकों को यात्रा करवाती है, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होती है। वहीं दिल्ली सरकार ने जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की थी। बता दे कि इस योजना के तहत हर तीर्थयात्री पर लगभग सात हजार रुपये खर्च आता है।