Delhi: CM पुष्कर धामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, उत्तराखंड से संबंधित इन मुद्दों पर की चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। सीएम धामी ने सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए सरकार से सहायता मांगी और पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि मांगी। इसके साथ ही ऋण राशि पर लगाई सीलिंग को हटाने का अनुरोध किया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम धामी को सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है।

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून की बढ़ती हुई आबादी के कारण पेयजल की मांग निरन्तर तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सॉंग नदी पर ‘सौंग बांध पेयजल परियोजना’ के लिए 2021 करोड़ की मांग की है। सीएम धामी ने कहा इस परियोजना से 3.50 कि0मी0 लम्बी झील का निर्माण होगा जोकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे रोजगार सृजन होगा एवं स्थानीय नागरिकों के आय में वृद्धि होगी। झील निर्माण से पर्यावरण को भी लाभ होगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा इस परियोजना का एक अन्य मुख्य लाभ बाढ़ नियंत्रण है। परियोजना के निर्माण के फलस्वरूप देहरादून जनपद के 10 ग्रामों की लगभग 15000 आबादी को सौंग नदी में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होगी।

सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से राज्य सरकार की सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत परियोजना के लिए 1774 करोड़ रूपए की अवशेष धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से उत्तराखंड की विशेष परिस्थितियों और सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि पर लगाई गई सीलिंग को हटाए जाने का भी अनुरोध किया। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button