वायू प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में लगातार वायू प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक में इजाफा हो रहा है। बता दें दिल्ली में AQI 399 के ऊपर रिकार्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक है।
वही, दिल्ली के आस पास के कई इलाको में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया। आंनद विहार में AQI 455, बवाना में 422, रोहिणी 431 रिकॉर्ड किया गया। साथ ही वजीरपुर 430, ध्यांचन्द स्टेडियम 404, नरेला 418 AQI दर्ज किया गया। दिल्ली में वायू प्रदूषण के कारण हालात बेहद खराब है। और हवा में सांस लेना खतरे से खाली नही। ऐसे में विशेषज्ञों ने खासतौर से बुजुर्गों और बच्चों को वायु प्रदूषण के चलते बचाव की सलाह दी है और कहा है कि लोग मास्क जरूर लगाएं, जिससे वह दोहरा बचाव कर सकेंगे। पहला वायु प्रदूषण तो दूसरा कोरोना से।