यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं का दिल्ली दौरा लगातार जारी है बीजेपी के सहयोगी दल के नेता यूपी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका पाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो कई ग्रहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं वैसे तो इन मुलाकातों को ये नेता होली पर बधाई देने के लिए की जाने वाले मुलकातों का नाम देते हैं लेकिन पर्दे की पीछे की हकीकत कहां छुपती है और इसी कड़ी में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
संजय निषाद दिल्ली में कई दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं उनकों इन मुलाकातों से क्या फायदा होगा ये 21 मार्च को पता चलेगा। अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है और यूपी मंत्रिमंडल में अपना दल की भूमिका पर चर्चा की।
दिल्ली में सहयोगी दलों की ये दौड़ साफ बताती है की वो सरकार में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेदारी को बड़े ओहदे पर पाना चाहते हैं और ये सारी कवायद उसी का हिस्सा है।