Delhi : शाहीनबाग इलाके में अवैध कब्जों पर एक्शन के साथ राजनैतिक बयानबाजी का दौर जारी…

शाहीन बाग के स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण अभियान शुरू होने से पहले अदालत के आदेश की मांग की और बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया.

शाहीन बाग में सोमवार को बड़े पैमाने पर साउथ MCD द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़े स्तर पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई जिसका विरोध स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. अभियान के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई और बुलडोजर को अवैध अतिक्रमण हटाने से रोकने का प्रयास किया गया.

शाहीन बाग के स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण अभियान शुरू होने से पहले अदालत के आदेश की मांग की और बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया. हालांकि भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी कई छोटे-बड़े अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए. शाहीन बाग में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर तमाम प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.

स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी IANS के हवाले से कहा, “15 साल से दिल्ली नगर निगम की बागडोर आपके (BJP) हाथ में है फिर अचानक ऐसा क्या हुआ?” वहीं समाचार एजेंसी ANI से आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा, “लोगों ने मेरे अनुरोध पर पहले ही अतिक्रमण हटा लिया है. यहां की एक मस्जिद के बाहर ‘वजू खाना’ और शौचालय पहले ही पुलिस की मौजूदगी में हटाए जा चुके हैं. जब यहां अतिक्रमण ही नहीं है तो वे यहां क्यों आए हैं? सिर्फ राजनीति करने के लिए?”

इस पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर “सुबह से ही स्थानीय लोगों को भड़काने” का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button