69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर प्रदर्शन, पुलिस ने भेजा इको गार्डन

69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया है. बुधवार सुबह मंत्री भारी संख्या में संदीप सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरु किया. शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया है.

लखनऊ- 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया है. बुधवार सुबह मंत्री भारी संख्या में संदीप सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरु किया. शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया है.

सोमवार को हाईकोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती की चयन सूची को रद्द कर दिया था. कोर्ट ने इसके साथ ही भर्ती परीक्षा के क्रम में आरक्षित वर्ग के अतिरिक्त 6800 अभ्यर्थियों की 5 जनवरी 2022 को जारी हुई चयन सूची को भी खारिज कर दिया.

इसी विषय को लेकर अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा प्रमुख ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोर्ट का फैसला सरकार की ढीली पैरवी का नतीजा है.

Related Articles

Back to top button