
रिपोर्ट-अमित बेलवाल
डेस्क: रामनगर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से इस बीमारी को लेकर आम लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। डेंगू मरीजों की संख्या जहां एक ओर लगातार रामनगर के स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में बढ़ रही है तो वही नगर के प्राइवेट बृजेश अस्पताल में भी हर रोज काफी मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं।
रामनगर सरकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में भी डेंगू मरीज हर रोज उपचार के लिए आ रहे हैं। जो गंभीर मरीज है उनको भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाया गया है तथा दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
वही नगर के प्राइवेट बृजेश अस्पताल के एमडी डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां भी हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों को प्लेटलेट भी चढाया जा रहा है तो कुछ मरीजों को दवाई भी दी जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू को लेकर लोग घबराए नहीं यदि शरीर में दर्द है बुखार की शिकायत है तो लापरवाही ना बरतें तुरंत ऐसे मरीज चिकित्सकों की सलाह लें तथा अपने घरों में एवं आसपास गंदा पानी ना रुकने दें। उसकी सफाई करें और कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।