देवरिया हत्याकांड : मृतक प्रेमचंद्र यादव के परिवार से मिला सपा डेलीगेशन, अब कर रहे सीबीआई जांच की मांग

देवरिया हत्याकांड के बाद से पूरे जिले में दहशत का माहौल है. और इस हत्याकांड ने अब सियासी रुख भी ले लिया है.

देवरिया- देवरिया में जो नरसंहार हुआ, उससे पूरा प्रदेश और देवरिया के लोग हैरत में हैं. देवरिया हत्याकांड के बाद से पूरे जिले में दहशत का माहौल है. और इस हत्याकांड ने अब सियासी रुख भी ले लिया है.

वहीं देवरिया में 6 लोगों की हुई हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन गांव पहुंचा.समाजवादी पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है. सपा नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने देवरिया हत्याकांड को लेकर कहा कि घटना की सीबीआई जांच हो.देवरिया के फतेहपुर गांव में तनाव का माहौल है. फतेहपुर गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

क्या हैं पूरा मामला चलिए एक बार आपको फिर से पूरा घटनाक्रम बताते हैं.

रुद्रपुर इलाके के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. देवरिया में जो कत्लेआम हुआ है.उससे इलाके के लोग अभी तक दहशत में है.जहां एक व्यकित की हत्या के बदले में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. बता दें कि जमीनी विवाद काफी सालों से चल रहा था.जिसकी पुलिस को पहले से इस विवाद की जानकारी भी दी गई थी. एक पक्ष ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद हिंसा का भयानक दौर चला, दूसरे पक्ष और पहले पक्ष के तमाम लोग आमने सामने आ गए. दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश दुबे की भी हत्या हो गई.उसके बाद 2 मासूम बच्चों, एक महिला और एक युवक को मौत के हवाले कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button