डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 का किया शुभारंभ, कहा- “एमएसएमई देश का बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर”

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 में कहा कि आज उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन में नंबर एक पर है।

उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए उपयुक्त वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को भारत समाचार ने MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि MSME सेक्टर देश का बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने की बात की है।

यूपी चीनी उत्पादन में नंबर-1

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 में कहा कि आज उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन में नंबर एक पर है। साथ ही कहा कि आज हमारे पास 6 से ज्यादा एक्सप्रेस-वे तैयार हैं। साथ ही प्रदेश में पर्याप्त बिजली मिलने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की आज प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज हैं। प्रदेश में चिकित्सकों, दवाओं की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में 5 करोड़ 11 लाख आयुष्मान कार्ड धारक हैं। वहीं आज प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पानी मिल रहा है।

MSME क्षेत्र से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि यूपी में स्कूलों की हालत भी बेहतर हुई है। अब स्कूलों में बच्चों को बेहतर भोजन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि उद्योग लगाने से पहले कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना जरूरी है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अलीगढ़ का ताला आज भी बहुत मशहूर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीतल उद्योग का मतलब मुरादाबाद है। साथ ही उन्होंने कहा कि MSME क्षेत्र से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों के लिए व्यापारिक वातावरण तैयार करना और उनके विषयों का सरकार से समाधान दिलाने का प्रयास है।

MSMEs के विकास के लिए अपार संभावनाएं

MSME उद्यमी कॉन्क्लेव-2024 में यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में MSMEs के विकास के लिए अपार संभावनाएं हैं। MSMEs ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू और वैश्विक उपभोग के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करके राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश में MSME के अंतर्गत बड़े स्तर पर रोजगार सृजन के भी अवसर बने हैं।

Related Articles

Back to top button