आधी रात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने झांसी जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार की आधी रात को जिला अस्पताल झांसी का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का रजिस्टर चेक किया. वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

झांसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार की आधी रात को जिला अस्पताल झांसी का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का रजिस्टर चेक किया. वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

इसके बाद डिप्टी सीएम सीएमएस कक्ष पहुंचे. जहां मौजूद डीएम एसएसपी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मरीज कोई भी दवा बाहर से नहीं खरीदेंगे. सभी दवाएं सरकारी अस्पताल में ही मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि जो वार्ड में कमियां हैं उनको जल्द दूर किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने सभी डॉक्टरों से कहां कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें. डिप्टी सीएम ने आंखों के ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की तारीफ भी की.साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टरों को हिदायत दी कि मरीजों के साथ गलत व्यवहार न करें. अगर कोई भी डॉक्टर मरीजों के साथ गलत व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button