UP Election: डिप्टी सीएम का सपा पर प्रहार बोले- ‘400 सीटों का सपना देखने वालों के सपने चूर-चूर होंगे’

लखनऊ : प्रदेश मे अंतिम चरण के लिए आज 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान चल रहा है. आखिरी चरण के मतदान के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मतदान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एक बार फिर 300 के पार होगी बीजेपी, विपक्ष बौखलाया हुआ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्वांचल की भाग्य रेखा को बंद किया गया था सपा-बसपा ने पूर्वांचल की भाग्य रेखा बंद की थी,’ बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल की भाग्य रेखा खोली है, बीजेपी सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा प्रदान की है.


सपा पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 400 सीटों का सपना देखने वालों के सपने चूर-चूर होंगे सपा का मतलब गुंडागर्दी,माफियाराज,अपराध है, बीजेपी का मतलब सबका साथ सबका विकास है.


आपको बता दें कि प्रदेश में आखिरी चरण के यानि सातवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुए हैं. 9 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान हो रहें हैं. इनमे आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलें शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button
Live TV