
गुरूवार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. पुलिस महकमे में 8 पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए. प्रदेश की योगी सरकार पुलिस महकमें में पारदर्शिता और राज्य में उच्च स्तर की कानून व्यवस्था लागू करने के लिए अपनी तबादला निति को अक्सर लागू करती है.
इस बीच राज्य के तीन बड़े जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद ऐसा दूसरी बार हो रहा है जो बड़े स्तर पर अफसरों के दूसरी बार तबादले हुए है. इस बार 8 पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं जिनमें से सभी की नियुक्ति गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा जनपद में हुई है.
इन पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले
- अभिषेक श्रीवास्तव ACP गाजियाबाद बने
- श्वेताभ पांडेय ACP प्रयागराज बनाए गए
- आनंद कुमार पांडेय ACP आगरा बनाए गए
- भाष्कर वर्मा ACP गाजियबाद बनाए गए
- जंग बहादुर यादव ACP प्रयागराज बनाए गए
- पीयूष कांत राय ACP आगरा बनाए गए
- योगेंद्र कुमार ACP प्रयागराज बनाए गए
- रवि प्रकाश सिंह ACP गाजियाबाद बनाए गए