गिल के शतक के बावजूद कोच आशीष नेहरा ने नहीं मनाया जश्न, कप्तान हार्दिक पंड्या पर जमकर फूटा गुस्सा, जानें क्या थी इसकी वजह

गुजरात टाइटंस ने 34 रनों से मुकाबला जीत कर आईपीएल के प्ले ऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई. बता दे गुजरात का पहला विकेट काफ़ी जल्दी गिर गया था.

सोमवार को गुजरात टाइटंस की टीम का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 154 ही बना पाई और इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने 34 रनों से मुकाबला जीत कर आईपीएल के प्ले ऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई. बता दे गुजरात का पहला विकेट काफ़ी जल्दी गिर गया था.लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम का स्कोर आसानी से 200 के पार चला जाएगा.

पर ऐसा हुआ नहीं गुजरात की टीम ने आख़िरी तीन ओवर्स में छह विकेट गँवा दिए. आख़िरी ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ़ दो रन बना पाई. हैदराबाद के ख़िलाफ़ गुजरात की पारी में शुभमन गिल का शतक यादगार रहा. शुभमन ने जब आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया तो डग आउट में आशीष नेहरा को छोड़कर सभी ने तालियाँ बजाकर गिल के शतक की तारीफ़ की.लेकिन इस दौरान गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा का कप्तान हार्दिक पंड्या पर जमकर गुस्सा फूटा आशीष नेहरा की नाराज़गी दिख रही थी.वे काफ़ी तमतमा गए और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी तकरार भी हुई.टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी को हार्दिक पंड्या को शांत करना पड़ा. माना जा रहा है कि आशीष नेहरा इसलिए नाराज़ थे क्योंकि बल्लेबाज़ों से जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पा रही थी.

नेहरा और कप्तान हार्दिक पंड्या की बहस सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियाँ बटोर रही है.आशीष नेहरा की नाराज़गी को लेकर कई लोगों ने ट्वीट किए हैं. लोग ये लिख रहे हैं कि आशीष नेहरा ग़ुस्से में हार्दिक पंड्या की भी नहीं सुन रहे हैं. बता दे नेहरा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे, उस समय भी गेंदबाज़ी करते समय कई बार आक्रामक हो जाते थे. आशीष नेहरा को जिस बात पर गुस्सा आया वो काफी हद तक सही भी है. क्योंकि ये मैच गुजरात के लिए करो या मरो वाला था. अगर कुछ रन कम रहने के चक्कर में हार जाते तो टूर्नामेंट से सीधा बाहर होते. खुद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी नेहरा के ऐसे रिएक्शन पर यही बात कही.

Related Articles

Back to top button
Live TV