दुखद : ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से पहचान बनाने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल नहीं रहे, सड़क दुर्घटना में हुआ निधन

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन भी जब्त कर लिया है. उन्हें कई वायरल वीडियोज में उनके "दिल से बुरा लगता है" डायलॉग के लिए जाना जाता था. यूट्यूब पर उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 57,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

कॉमेडियन, अभिनेता और यूट्यूबर देवराज पटेल का सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. यह दुखद घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडीह इलाके की है. सिविल लाइंस सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि महासमुंद जिले के रहने वाले देवराज और उनका दोस्त रायपुर के बाहरी इलाके में एक ट्रक की चपेट में आ गए.

उन्होंने बताया कि इस दुखद दुर्घटना में देवराज की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त मामूली चोटों के कारण जख्मी हो गया. अधिकारी के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ तब युवा यूट्यूबर नवा रायपुर से लौट रहे थे. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन भी जब्त कर लिया है. उन्हें कई वायरल वीडियोज में उनके “दिल से बुरा लगता है” डायलॉग के लिए जाना जाता था. यूट्यूब पर उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 57,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

चर्चित यूट्यूबर के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम बघेल ने ट्विटर पर देवराज का एक पुराना वीडियो साझा किया और हिंदी में लिखा, “दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सभी को हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए. यह क्षति इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा के लिए होना बहुत दुखद है. भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.ओम शांति.”

निधन से कुछ घंटे पहले देवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तो.’ देवराज यूट्यूबर भुवन बाम के वेब शो ‘ढिंडोरा’ में अतिथि भूमिका में भी दिखाई दिए थे. अधिकारी ने जानकारी दी कि इस दुखद हादसे को लेकर आगे की जांच चल रही है. जांचोंपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button